किशन पाठक ने जीता मप्र बॉडी बिल्डिंग चैंपिनशिप 2021

सतना।।मप्र बॉडी बिल्डिंग चैंपियन शिप 2021देवास में सम्पन हुआ , जिसमें रुद्राय फिटनेस क्लब के मेंबर एवं फिटनेस ट्रेनर किशन पाठक विजयी रहें । ज्ञात हो कि किशन पाठक पूर्व में भी 2019 एवं 2020 में भी मिस्टर मप्र रह चुके है और 2021 की चैंपिनशिप अपने नाम की ।उनकी जीत में  रुद्राय फिटनेस क्लब के ओनर अतुल सिंह तिवारी व अन्य जिम मेंबर आस्कृत तिवारी ,रजत गुप्ता , अरुण सोनी , शुभम सिंह सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया ।