बाल दिवस के उपलक्ष में आरम्भ समिति ने हाफ मैराथन का आयोजन किया

सतना(मध्यप्रदेश)


समाजसेवी संस्था आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति द्वारा लगातार समाज में जागरूकता के कार्यक्रम किए जाते हैं इसी कड़ी में बाल दिवस के उपलक्ष में संस्था द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन किया गया यह मैराथन 5 किलोमीटर की थी जो शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए जवाहर नगर स्टेडियम में समाप्त हुई कार्यक्रम की शुरुआत जुंबा डांस से हुई जो हिमालय गुप्ता द्वारा किया गया इस मैराथन का उद्देश्य  युवाओं में खेल भावना को जागृत करने साथ ही जैसा कि हम सभी को पता है हमारा पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ बना रहा है उसी के अंतर्गत यह मैराथन का आयोजन किया गया 



जिसमें सतना के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी उपस्थिति दर्ज कराई आज की मैराथन में महिला वर्ग से पहला स्थान प्राप्त करने वाली रिनू केवट रही एवं दूसरा स्थान जोशना सिंह ने प्राप्त किया एवं तीसरा स्थान सपना केवट ने प्राप्त किया जिन्हें संस्था के द्वारा आकर्षक उपहार के साथ प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई एवं पुरुष वर्ग में पहला स्थान सतना के महाविद्यालय के छात्र चक्रेश यादव ने प्राप्त किया एवं दूसरा स्थान अर्जुन कुशवाहा ने प्राप्त किया एवं तीसरा स्थान हंसराज दीक्षित ने प्राप्त किया आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पर्वतारोही रत्नेश पांडे मुख्य अतिथि पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्याय से सम्मानीय राकेश मिश्रा जी जी रहे एवं समिति के संरक्षक समाजसेवी जयदेव ताम्रकार , क्रांति राजोरिया,राधा मिश्रा, यस लोहिया, रौनक कैला, उमंग गोयनका , अमित सोनी,अग्निवेश अग्निहोत्री  ,सौभाग्य केसरी ,नीलांबर झा, विनोद गेलानी उपस्थित रहे साथी मेडिकल व्यवस्था में जिला अस्पताल से डॉक्टर योगेश गुप्ता, डॉक्टर सुनील गर्ग ,नीरज गुप्ता, दीपेश साकेत मौजूद रहे आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पर्वतारोही रत्नेश पांडे जी ने बताया इस प्रकार के कार्यक्रम  युवाओं में एक नई उमंग को जगाते हैं और हम सभी को खेल भावना से जुड़कर अपने शरीर को फिट रखना चाहिए मुख्य अतिथि आदरणीय राकेश मिश्रा जी ने आगामी कार्यक्रम जोकि पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 5 दिसंबर को मैराथन का आयोजन है उसकी जानकारी सभी युवा साथियों को दी मंच संचालन का कार्य सुशांत कुलदीप सक्सेना जी द्वारा किया गया आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह दिनोदिया, उपाध्यक्ष रावेद्र सिंह परिहार, महिला अध्यक्ष सोनाली सिंह परिहार, विवेक सिंह , सह संरक्षक अमन ताम्रकार ,एकता सिंह ,राहुल दहिया, विपिन सेन, शिवेंद्र चतुर्वेदी, कामिनी पांडे ,जागृति द्विवेदी, ज्योति कुशवाहा ,शगुन सिंह परिहार, सोनम शुक्ला, हिमांशु शर्मा, अभिषेक सेन, राज सिंह, मुकेश सोनी, अजय त्रिपाठी, पवन कुशवाहा, अभय विश्वकर्मा, किशन पांडे, प्रमोद कुशवाहा, आदि सदस्य मौजूद रहे।