सहारा इंडिया में ग्राहकों का डिपाजिट वापस कराने कलेक्टर से मिले पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी

सतना।।पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी आज सतना कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर कलेक्टर अनुराग वर्मा से मुलाकात कर सतना के स्थानीय लोगों के करोड़ों रुपए डिपाजिट वापस दिलाने हेतु ज्ञापन सौंपते हुए विस्तार से चर्चा की बताया गया कि सहारा इंडिया कंपनी जो पिछले 3 वर्षों से ग्राहकों को जमा राशि का भुगतान नहीं दे रहे हैं ग्राहकों की डिपाजिट रकम को वापस कराने की मांग करते हुए उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की। कलेक्टर ने ग्राहकों की जमा पूंजी डिपॉजिट रकम वापस कराने एवं उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। साथ में राजू अग्रवाल (पूर्व पार्षद), अनिल कुमार गुप्ता मनोज साहू राजकुमार वर्मा सुरेश विश्वकर्मा संतोष पांडे, दुर्गा चौरसिया, दिनेश विश्वकर्मा, विकास पांडेय, शंकरलाल सोनी, ब्रजवासी सेन, राजाराम पटेल, मिथिलेश पांडे, सुरेश शाह, नशिमुन्निशा, ममता शुक्ला, नीता वर्मा, सरला चौरसिया, पूजा शुक्ला, अमित जैसवाल, दीपक दास गुप्ता आदि शामिल रहे।