स्तना मैहर मार्ग मेंटिनेंस के नाम पर की गई खाना पूर्ति -तरुण

सतना।।भाजपा मंडल महामंत्री ऊँचेहरा तरुण मिश्रा ने जिला कलेक्टर अनुराग बर्मा का ध्यान आकृष्ठ करवाते हुए मांग की है सतना मैहर मार्ग में जगह जगह जानलेवा गड्डो की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है उसके बाद भी जिम्मेदार ठेका कंपन्नी ने मरम्मती करण के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की है जबकि हकीकत ये है कि आज भी इस मार्ग में जगह जगह जानलेवा गड्ढे है फिर भी जिम्मेदार कंपनी शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही औऱ उच्च अधिकारियों के आदेश का जरा भी पालन नही हो रहा है जिससे आये दिन हादसे हो रहे है और उक्त टीबीसीएल ठेका कंपनी सिर्फ टोल उसूली पर ध्यान दे रही है श्री मिश्रा ने जिला कलेक्टर अनुराग बर्मा उक्त ठेका कंपनी के ऊपर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।