सतना का 6 साल से बन रहा फ्लाई ओवर का काम पूरा नही फिर उद्घाटन कैसा:- गौरव सिंह

सतना- भारत देश का ऐसे फ्लाई ओवर जो 6से 7 सालों से बन रहा है तब भी उसका काम आजतक पूरा नही हुआ पाया पर मध्यप्रदेश सरकार की लाचार व्यवस्था कहें या या सतना जिले के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता जो पुल तो किसी तरह बना पर वो भी सुरक्षा की दृष्टिकोण  से नही है न लाइट की व्यवस्था और न ही किसी प्रकार के सूचकांक मानक लगाए हुए है फिर भी फ्लाई ओवर का उद्घाटन करना आखिर क्यो जरूरी है,क्या सतना के जनप्रतिनिधियों को जनता की जान से ज्यादा अपनी वाहवाही प्यारी है जनता की आवाज है कि 6 सालों से जब फ्लाई ओवर बन ही रहा है और काम पूरा नही हुआ तो 1 महीने और सही अगर पुल पर कोई अप्रिय घटना  घट जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा  एनएसयूआई सतना फ्लाई ओवर के अधूरे उद्घाटन की कड़ी निंदा करती है /