मध्य प्रदेश
बच्चो की सुरक्षा से ना हो खिलवाड़ मध्यप्रदेश के सीएम से स्कुल बंन्द कराने की मांग -डॉ रश्मि सिंह

सतना ।। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकारों व केंद्र सरकार द्वारा कई तरह के एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. फिलहाल के लिए कुछ राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं अन्य राज्यों में स्कूल बंद करने को लेकर विचार चल रहा है. लगातार ओमिक्रान और कोरोना को बढते हुये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से विद्यालय बंन्द करने की सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह ने मांग की है । वर्तमान मे सतना जिले में दिन प्रतिदिन विद्यालय में कोरोना पॉजिटिव बच्चे मिल रहे है ।अभी हाल ही में सतना सरकारी स्कूल के कई बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ न हो इसलिये मुख्यमंत्री शिव राज जी से अनुरोध हैं! बच्चे कोरोना संक्रमित न हो