मोबाईल दुकान में चोरी के 03 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से चोरी के 14 नग मोबाईल एवं एसेसरीज कीमती 110000 रु बरामद

सतना।।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना धर्मवीर सिंह के कुशल निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुविभाग नागौद श्री मोहित यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोठी निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ की गई बड़ी कार्यवाही,घटना विवरण-दिनाँक 16.12.21 को अजय शुक्ला पिता सत्यनरायण शुक्ला उम्र 38 साल निवासी सिरसहा थाना सभापुर द्वारा रिपोर्ट की गई कि दिनांक 08/12/21 के रात 08.00 से 09/12/21 के सुबह 07.00 बजे के दरमियान रात मे कोई अज्ञात चोर मेरी मोबाइल दुकान का शटर बाहर से तोड कर दुकान के अदंर रखे 14 नग मोबाइल चोरी कर ले गया हैं । जिस पर से थाना में अपराध क्र 288/21 धारा 457,380 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया, थाना प्रभारी कोठी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं सायबर सेल के सहयोग से प्राप्त लोकेशन के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम बनाकर रवाना किया गया। दिनाँक 19.12.21 को सक्रिय किये गए मुखबिर से सूचना मिली कि तीन ब्यक्ति बस स्टैण्ड के पास खड़े हैं जिनके पास कई प्रकार के मोबाईल हैं जो बेचने की फिराक में हैं सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम रवाना की गई एवं मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुँचकर तीनो संदेहियों को पकड़कर उनकी तलाशी ली गयी जिनजे पास 07 टच,07 की पैड मोबाईल एवं अन्य एसेसिरीज मिला जिनसे इसके संबंध में पूछताछ की गई जो सही जानकारी नही दे पा रहे थे, संदेह के आधार पर इनको थाना लाकर नाम पता पूछने पर अपना नाम 01.कमलभान कोल पिता रामनिवास कोल निवासी उदयसागर 02.मुकेश आदिवासी पिता राजू आदिवासी निवासी उदयसागर 03.रणजीत उर्फ कल्लू विश्वकर्मा पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा निवासी उदयसागर थाना कोठी जिला सतना बताए जिनसे बारीकी से पूछताछ करने पर उक्त घटना करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से 07 नग टच एवं 07 नग की पैड मोबाईल एवं मोबाईल ऐसेसिरिज सामग्री को जप्त किया गया आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया हैं ।  

 

गिरफ्तार आरोपी(1) 01.कमलभान कोल पिता रामनिवास कोल निवासी उदयसागर 

02.मुकेश आदिवासी पिता राजू आदिवासी निवासी उदयसागर 03.रणजीत उर्फ कल्लू विश्वकर्मा पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा निवासी उदयसागर थाना कोठी जिला सतना।


जप्ती-07 नग टच मोबाईल,07 नग की पैड मोबाईल एवं अन्य एसेसरीज की. 110000 रुपये। 

 

सराहनीय भूमिका- निरी भूपेन्द्रमणि पाण्डेय सउनि अनिल तिवारी, सउनि उमेश तिवारी , प्रआऱ 442 अजीत सिंह , प्रआऱ 493 नाथूराम , प्रआऱ 127 आशीष दुवे आऱ 38 पंकज कुशवाहा आऱ 867 विजय बादल आऱ 870 बलराम चौधरी आर 869 राजमणि साहू आऱ. चालक 48 रविशंकर पाण्डेय ,सायबर सेल सतना से–उनि अजीत सिंह दीपेश कुमार,आरके पटेल,विपेंद्र मिश्र व आऱ अजीत मिश्रा।