मॉडलिंग की दुनिया में हजारों लड़कियों कि आइकन बनी सलमा कुमार

दिल्ली :- अगर किसी में कुछ करने का जज्बा हो तो उन्हें सफलता निश्चित मिलती है इस पंक्ति को चरितार्थ किया दिल्ली की सलमा कुमार ने । शहर के हर कोने में लगने वाली होर्डिग्स में चमकते, मुस्कुराती , अदाओं से लबरेज, बरबस अपनी ओर निगाह मोड़ने को मजबूर करते हसीन चेहरों को हर कोई देखता है और चाहता है कि उसके पास भी वह चमक हो। यकीनन उनकी तरह बनने का सपना बहुत से युवा - युवतियां देखते हैं और कोशिश करते हैं कि इन विज्ञापनों का उजाला उनसे होकर गुजरे। मॉडल बनना न तो कोई अजूबा है और न ही किसी खास का विशेषाधिकार। दुनिया है तो सपने हैं और इन सपनों को सच करने के लिए मॉडलिंग से बेहतर क्या हो सकता है। इन्हीं सपनों को अपने जिंदगी के धरातल पर उतारा दिल्ली की सुपर मॉडल सलमा कुमार ने , सलमा ने अपनी मॉडलिंग के जरिए छोटे स्क्रीन के पदों के साथ-साथ ,कहीं सारी बड़ी कंपनियों के साथ विज्ञापन व बड़े प्रोजेक्ट में काम किया। उसी क चलते हुए सलमा की पहचान मॉडलिंग के क्षेत्र में बनी।


साधारण परिवार से आने वाली सलमा कुमार ने अपने कैरियर को बतौर टीवी एंकर के रूप में शुरू किया, लेकिन वक्त को यह सब कुछ मंजूर नहीं था जब टीवी पर काम करने पहुंची सलमा को बड़े लोगों से मिलना हुआ तो उन्होंने बताया कि आप टीवी एंकर नहीं बल्कि एक अच्छी मॉडल बन सकते हो और मॉडलिंग के क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हो बस उसी दिन से सलमा अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी जान लगा दी और इसी के चलते सलमा कुमार ने अनेकों हिंदी ,भोजपुरी , हरियाणवी, कवर सोंग्स में काम किया। मीडिया मंथन  से बातचीत में सलमा कुमार ने बताया कि हमेशा उनका एक सपना था कि वह समाज की लड़कियों के लिए एक आइकन बने और उन्हें बता सकें कि साधारण परिवार में जन्म लेकर के भी आप अपने सपनों को पूरा कर सकती है।



सलमा कुमार  की नई फिल्म बेटी बचाओ थीम पर आधारित होगी और जल्दी इस फिल्म का कार्य शुरू होने वाला है जिसमें सलमा कुमार लीड रोल की भूमिका में होगी। सलमा एक अच्छी मॉडल, एक्टर तथा न्यूज़ एंकर के साथ-साथ अच्छी मातृत्व का भी फर्ज निभा रही है उनकी एक छोटी बच्ची है जिनका वह इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में बहुत ख्याल रखती है। सलमा कहती है कि अपने सपनों को पूरा करना तथा अपने बच्ची का ख्याल रखना इन दोनों जिम्मेदारियों को वो बखूबी से निभाती है। 



सलमा कुमार का मॉडलिंग कैरियर व फिटनेस की चर्चा


अगर सलमा कुमार के मॉडलिंग कैरियर की बात करें तो उन्होंने अनेकों हिंदी भोजपुरी गानों के साथ-साथ कवर सॉन्ग भी बनाए हैं।

सलमा की फिटनेस में हाइट 5.4 इंच, वेट 45 किग्रा. , हिप्स 36, चेस्ट 34, कलर फेयर , आई कलर ब्राउन लाईट, हेयर कलर ब्लैक है।