Delhi Suicide: वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल के छात्रावास में इंटर्न छात्रा मृत पाई गई

दिल्ली :-
देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल के छात्रावास में इंटर्न छात्रा मृत पाई गई ।
ज्ञात है की दिल्ली पुलिस को गुरुवार सुबह साढ़े तीन बजे इस घटना की जानकारी मिली ।पुलिस को घटनास्थल से एंटीडिप्रेसेंट दवाई के दो खाली पैकेट मिले है । पुलिस को शक है की छात्रा मानसिक तनाव से गुजर रही थी । पुलिस को मृतका का लिखा हुआ सुसाइड नोट भी मिला है ,जिसमे जिंदगी से खुश ना होना की बात की गई है । पुलिस ने बताया कि उन्होंने मृतक छात्रा के दोस्तो के बयान दर्ज किए और पृथम दृष्टया किसी तरह की साजिश की कोई आंशका नहीं लग रही है ।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी. ने बताया कि छात्रा सफदरजंग अस्पताल एवं वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रही थी । गुरुवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को मृत पाया गया ।
ज्ञात है की देश में पिछले कुछ सालों से विद्यार्थियों के बीच आत्महत्या के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है । इसका एक मुख्य कारण पढ़ाई में बहुत अच्छा स्कोर ना करने का दबाव भी है । अगर आप भी किसी भी प्रकार के तनाव , अवसाद से जूझ रहे हो तो कृपया एक बार अपने माता - पिता , दोस्तो से जरूर साझा करे ।जिंदगी में कोई भी समस्या आपके जीवन से बड़ी नहीं होती है ।हर समस्या का समाधान है ,अपने मन में इसे दबाए ना रखे है ।