दिल्ली में आयोजित वेद विज्ञान सम्मेलन में हुआ -जश्न-ए-मोहब्बत पुस्तक का विमोचन

नई दिल्ली - नई दिल्ली सी. सुब्रमण्यम हॉल पूसा अनुसंधान केंद्र में आयोजित “अखिल भारतीय वेद विज्ञान सम्मेलन “ में राजस्थान के लेखक श्री देवहरि सीरवी की पुस्तक “जश्न-ए-मोहब्बत “ का विमोचन हुआ ।
जश्न-ए-मोहब्बत से अभिप्राय हर पारिवारिक रिश्ते,धर्म और संस्कृति में प्रेम का उत्सव बना रहना बताया गया है
साहित्य जगत के मशहूर चेहरे “ डॉ. कुमार विश्वास और श्री मनोज मुंतशिर शुक्ला जी ने भी पुस्तक की समीक्षा सहित बधाई संदेश भेजा है
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि मंत्री “श्री नरेंद्र सिह तोमर जी” मुख्य अथिति “श्री ओम बिरला जी (लोकसभा अध्यक्ष)
केंद्रीय राज्यकृषि मंत्री श्री कैलाश चौधरी जी
पावन सानिध्य पूज्य स्वामी चिंदानंद सरस्वती जी ,श्री सुमेधानंद सरस्वती जी के साथ साथ पूरे देश से राजनीति जगत,,साहित्य जगह व वैदिक शोधार्थी कार्यक्रम के शुभारंभ छत्र में उपस्थित रहे
राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल जी , महासचिव डा. देवश प्रकाश जी , अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री जी द्वारा पुस्तक विमोचन की गई
इस पुस्तक बिक्री से होने वाले लाभ को “गो संरक्षण एवं भारत के वीर “ अभियान में दान देने की घोषणा लेखक द्वारा की गई हे
श्री देवहरि सीरवी जी मूलतः राजस्थान पाली ज़िले के रामपुरा कलाँ गाँव के किसान परिवार से आते हे
हाल ही में दिल्ली में अपना व्यवसाय के साथ साहित्य कविताएँ ,गीत जो की राजस्थानी और हिन्दी भाषा में लिखने की रुचि रखते हे
आने वाले वक़्त में भी साहित्य एवम् हिन्दी, राजस्थानी कविताओं के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहेगे