भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मांग पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का किसान हितों में बड़ा निर्णय

लखनऊ


उत्तर प्रदेश सरकार से निजी नलकूपों के सरचार्ज पर छूट की मांग कर रही भाकियू अराजनैतिक की मांग को पूरा किया गया है , बताते चले आपको कि विद्युत बिलों में 100% विलम्ब भुगतान की छूट  "एकमुश्त समाधान योजना" को लागू करने के लिए भाकियू अराजनैतिक ने 22 मई 2022 को मुख्यमंत्री को संबंधित पत्र लिखकर यह मांग की गई थी ।


यह छूट किसानों द्वारा सिंचाई के लिए उपयोग किए जाने वाले निजी नलकूपों के बिजली बिलों पर लागू होगी. यूपी सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने घरेलू व निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिये एकमुश्त समाधान योजना लागू की एवं और विलंब शुल्क पूरा समाप्त किया है ।


सरकार के इस निर्णय पर भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा इस निर्णय से राज्य में किसानों को लाभ होगा , वहीं उनके संगठन की और से ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद व्यक्त किया गया ।

https://twitter.com/OfficialBKUA/status/1531680509176164352?t=qjIhdqgkD98DHSQCTqq6QA&s=19