हिन्दू समाज का नगर बंद रहा सफल-दुकाने रही बंद

जगदलपुर - राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को ले कर हिन्दू सदस्यो द्वारा नगर बंद का आव्हान किया था, जिसका व्यापक असर देखने को मिला है। शहर के अनेको दुकान बंद पायी गयी। सब्जी मंडी सहित मेन रोड ,धरमपुरा, गीदम रोड, कुम्हारपारा, आड़ावाल क्षेत्रो के दुकाने भी दुकानदारों ने बंद रखकर इस बंद को अपना समर्थन दिया है।

गुरुवार की सुबह 7 दंतेश्वरी मन्दिर के समीप एकत्रित हो कर हिन्दू समाज के सदस्य एक साथ शहर में बंद करने की अपील करने निकले थे।

   

शहर के चाँदनी चौक पहुँचकर हिंदू समाज ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पुतला भी दहन किया।

     

बंद के मिले समर्थन को ले कर समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स,मेंन रोड व्यापारी संघ,दुकानदारों एवम जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग का भी आभार व्यक्त किया है।

     

इस दौरान,संजीव शर्मा, जगत चौहान,संजय पांडे,शेखर राठी, अविनाश सिंह गौतम, सुरेश गुप्ता,कौशिक शुक्ला,पप्पन भदौरिया,परमेश राजा,प्रदीप गुहा,रोहित सिंह आर्या,कुणाल चालीसगांवर, अविनाश श्रीवास्तव,लक्ष्मण झा,संजय चंदा,शेखर शर्मा,आनंद झा,आर्येन्द्र आर्य,रवि कश्यप, शशिनाथ पाठक,रिंकू शर्मा, अभिषेक तिवारी,रोहित खत्री, रौशन झा,योगेश मिश्रा, शुभम गुप्ता, राज राठौड़ सहित समस्त हिंदू समाज के लोग मौजूद थे।