उदयपुर की घटना पर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने प्रदेश में दावत ए इस्लामी की गतिविधियों पर उठाए सवाल -सरकार से जांच की मांग

रायपुर।
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मामले में आरोपियों के पाकिस्तान संगठन दावत ए इस्लामी के संपर्क में होने की बात सामने आई है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में ही सियासी हलचल नजर आ रही है. भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने रायपुर में संगठन को पूर्व में जमीन आंबटन पर सवाल उठाते हुए छत्तीसगढ़ में दावत ए इस्लामी की मौजूदगी की जांच कर कार्रवाई की मांग की है
.राजस्थान के उदयपुर में कन्हैय्या लाल की हत्या करने वाले दावत-ए-इस्लामी पाकिस्तानी संगठन है और इसी संगठन ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 25 एकड़ जमीन की मांग की थी जिसे मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी ने स्वीकृति भी प्रदान कर दी थी और बाद में उसे निरस्त किया। @INCChhattisgarh pic.twitter.com/JbhCKGPozB
— Santosh Pandey (@santoshpandey44) July 1, 2022
सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या करने वाले दावत ए इस्लामी पाकिस्तान आधारित संगठन है. इसी दावत ए इस्लामी संगठन ने छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में भूमि खसरा नंबर 409, रकबा 68 सौ हेक्टेयर, ग्राम बोरियाखुर्द में डिमांड की थी. 28 दिसंबर 21 को डिमांड की गई और एक दिन बाद ही 29 दिसंबर 21 को बिना विलंब किए राज्य सरकार ने इन्हें प्रदान कर दिया था.
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या करने वाले दावते- इस्लामी पाकिस्तानी समर्थित संगठन है। @bhupeshbaghel सरकार ने भी इनको जमीन देने का काम किया ? सांसद @santoshpandey44 ने छत्तीसगढ़ सरकार पर करारा हमला किया। pic.twitter.com/hkhXo13bou
— Media Manthan News (@mediamanthan_) July 1, 2022