अमित शाह जैसलमेर पहुंचे, तनोट माता के दर्शन सहित अनेकों कार्यक्रम में लेंगे भाग

जैसलमेर-

बीएसएफ अपना 57 वा स्थापना दिवस  पहली बार राजधानी के बाहर सरहदी जिले जैसलमेर में मनाने जा रहा है जिस के मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह होंगे जो आज दोपहर 2:30 बजे के करीब विशेष विमान से जैसलमेर एयरपोर्ट आएंगे और वहां से ही सैनिकों की देवी कई जाने वाली सर्दी तनोट माता के मंदिर पहुंचेंगे जहां पूजा अर्चना कर देश की कुशल छेम की प्रार्थना करेंगे ,उसके बाद  रोहिताश बॉर्डर पर जाएंगे जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम  का आयोजन होगा वही जवानों के साथ रात्रि भोजन कर BOP पर ही रात्रि विश्राम करेंगे जो अपने आप में सामरिक दृष्टि से बहुत बड़ी बात है कि इससे पहले ना तो कभी यह कार्यक्रम राजधानी से बाहर आयोजित हुआ और ना ही देश के इतने बड़े नेता ने कभी अग्रिम सीमा चौकियों पर रात्रि विश्राम किया हो। वही 5 दिसम्बरको वह विशेष विमान द्वारा सवेरे 7:00 बजे के करीब जैसलमेर के सम रोड स्थित बीएसएफ बटालियन पहुंचेंगे जहां वीर जवानों को संबोधित करेंगे और उन्हें बटालियन द्वारा जोधपुरी साफा पहनाया जाएगा।

इसके बाद वे शहर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेंगे जहां बीएसएफ के राइजिंग डे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उनके साथ ही बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के चीफ मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम भी इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे वहीं अन्य भी कई विशिष्ट अधिकारी, बीएसएफ के आला अधिकारी ,जैसलमेरवासी भी इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के डीजी पंकज कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे। 8:30 बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा जो 3 घंटे तक चलेगा जिसमे BSF द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी वही बीएसएफ में सराहनीय सेवाए  देने वाले जवानों व उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। उसके बाद अमित शाह जवानों को  संबोधित करेंगे। वही 11:30 बजे गृहमंत्री शहीद पूनम सिंह स्टेडियम से रवाना होकर विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस कार्यक्रम में बीएसएफ के 13 फ्रंटियर के जवानों ने हिस्सा लिया है जो अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे-

इस कार्यक्रम में पुरुष-महिला जवानों की  पैदल मार्चिंग की जाएगी उसके बाद डॉग स्क्वायड,हॉर्स स्क्वायड, कैमल स्क्वायर द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी, आर्टिलरी रेजिमेंट, एयरविंग व देश का आठवां अजूबा कही जाने वाली कैमल माउंटेन बैंड भी अपने सुमधुर धुनों से हर किसी को मोहित करेगी,इसी के साथ डॉग-शो,अस्त्र-शस्त्र हैंडलिंग प्रदर्शन,पैरा एडवेंचर प्रदर्शन एवं सीमा भवानी (महिला) व जाबाज दल द्वारा मोटरसाइकिल के साथ भी प्रदर्शन किए जाएंगे। उसके बाद बीएसएफ दिवस के इस कार्यक्रम में सराहनीय सेवा देने वाले जवानों व उनके परिजनों को  गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले भी बीएसएफ को 1 महावीर चक्र, 4 कीर्ति चक्र, 13 वीर चक्र, 13 शौर्य चक्र, 232 राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक,934 पुलिस वीरता पदक, 3 जीवन रक्षा पदक व 53 सेना मेडल भी मिल चुके हैं।

शाह जवानों का बढ़ाएंगे हौसला

बीएसएफ के 57 स्थापना दिवस के अवसर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे वहीं वे इस कार्यक्रम में पहुंचकर बीएसएफ के जवानों को संबोधित करते हुए उनका हौसला अफजाई करेंगे और फिर 3 घंटे के कार्यक्रम के बाद वह सुबह 11:30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।