एआईवाईएफ की राष्ट्रीय परिषद बैठक केरल में सम्पन

Desk
रोजगार को अधिकार" के रूप में पारित करवाने हेतु 'भगत सिंह रोजगार कानून'(BNEGA) के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन की तैयारी शरू
एआईवाईएफ नेशनल जनरल काउंसिल की बैठक 27 एव 28 मई तिरुवनंतपुरम केरल संम्पन हुई।
बैठक के अलग अलग सत्रो में दूसरे दिन भी कॉमरेड बिनॉय विश्वम सांसद सीपी आई,राज्यसभा सदस्य ,सांसद पी संदोष सीपीआई राज्य सभा सदस्य और कॉमरेड के राजन राजस्वमंत्री केरल, केरल सरकार के मंत्री उपस्थित रहे ,
दूसरे दिन बैठक में कॉमरेड थिरुमाला रमन एआईवाईएफ महासचिव ने बहस हेतु "रोजगार को मौलिक अधिकार" पर राज्यो के प्रतिनिधियों को बहस हेतु आमंत्रित किया जिस पर राजस्थान अन्य राज्यो की तरफ से भगतसिंह रोजगार गारन्टी एक्ट पर चर्चा की एजेंड में यह तय किया गया कि बढ़ती जनसंख्या ओर घटते रोजगार पर सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिये एक प्राइवेट बिल राज्य सभा मे कॉमरेड पी संदोष के माध्यम से पेश करवाने हेतु aiyf की तरफ से सीपीआई को भेजा जाएगा।
ओर देश मे रोजगार के अवसर बढ़े इसलिये रोजगार आयोग के गठन की मांग की जाएगी । बैठक में यूथ फेडरेशन की सदस्यता का लक्ष्य 17लाख से बढ़ा कर 30 लाख किया गया,5 जून पर्यावरण दिवस को देश मे "जल जंगल जमीन बचाओ" बैठक में राजस्थान की तरफ से रोजगार चेतना रैली को जुलाई 11 को करने पर सहमति दी , बैठक में आये विभिन्न राज्यो के प्रतिनिधियों ने jnu नेता कॉमरेड राहिला ओर अपराजिता को रास्ट्रीय जनरल कौंसिल सदस्य सर्वसमति से बनाया गया। बैठक में अंतरराष्ट्रीय यथ संगठन wyfdy में हरीश बाला (केरल) को कोऑर्डिनेटर बनाया गया । बैठक में राज्यसभा सदस्य एव पूर्व युथ फेडरेशन के रास्ट्रीय अध्यक्ष पी संदोष का को शाल ओढा कर स्वागत किया गया, बैठक की अध्यक्षता एआईवाईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड सुखजिंदर महाशरी ने की, एव सम्पूर्ण बैठक कार्यवाही लेखन व संचालन रास्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य कॉमरेड द्वारकेश व्यास ने किया ।